पब्लिक नोटिस - सभी खेलप्रेमियों को सूचित किया जाता हैं कि "" जो कि 2016 से TAFISA (द एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फॉर आल) की एक नेशनल यूनिट के रूप में कार्यरत हैं।

संस्था ANSF द्वारा किसी भी ऐसे संघटन को मान्यता/सदस्य्ता नहीं दी जाती जो किसी भी रूप से "ओलिंपिक" शब्द को प्रयोग करता हो, जैसे - रूरल ओलिंपिक, ट्रेडिशनल ओलिंपिक आदि।

संस्था ANSF के सभी सदस्यों की लिस्ट आप वेबसाइट पर देख सकते हैं - https://www.ansfindia.com/p/members.html

कुछ स्पोर्ट्स फेडरेशन/ एसोसिएशन ANSF की सदस्य्ता न होते हुए भी संस्था का नाम एवं लोगो का प्रयोग कर प्रतियोगिता कराकर खिलाड़ियों को गुमराह कर रहे हैं। कृपया ऐसे लोगो से सावधान रहे और हमे ऐसे लोगो की डिटेल्स जरूर भेजे, जिससे उनपर उचित कानूनी कार्यवाही की जा सके।

नोट - संस्था ANSF की सदस्य्ता किसी को भी TAFISA पार्टनर्स जैसे - IOC, WHO, ICSSPE & UNESCO आदि का लोगो प्रयोग करने की अनुमति नहीं देता हैं। 

धन्यवाद !

अध्यक्ष, द एसोसिएशन फॉर नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशनस (ANSF)

वेब: https://www. ansfindia.com